यह सरदार पटेल का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है.
कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Outbreak) से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) की 30,000 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए एक शख्स ने विज्ञापन जारी किया था.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
यह सरदार पटेल (Sardar Patel) का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2018 में इसका उद्घाटन किया था.
केवडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया जिसमें उसने अस्पतालों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने के लिए ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ को 30,000 करोड़ रुपये में बेचने की आवश्यकता जताई.
FIR lodged against unknown person in Gujarat for putting out online advertisement to “sell” Statue of Unity for Rs 30,000 crore to “meet” government’s “requirement for money” for hospitals and medical infrastructure to fight #COVID19: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2020
बाद में हटाया गया विज्ञापन
इंस्पेक्टर पी टी चौधरी ने कहा कि एक अखबार में इसकी रिपोर्ट आने पर स्मारक के अधिकारियों को इसका पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
बाद में विज्ञापन को वेबसाइट से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री आवास में भी 9 बजे बंद हुई बत्तियां, राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने जलाए दीप
PM के आह्वान पर लोगों ने दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 11:32 PM IST