वीडियो संदेश में भाजपा नेता ने इंदौरवासियों से की अपील
इंदौर में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है
इंदौर. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ाेतरी पर चिंता जाहीर करते हुए इंदौरवासियों से घर पर ही रहने की अपील की है। एक वीडियो संदेश में सिंधिया ने कहा कि इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से करोना के जो आंकड़े आ रहे हैं वह चिंताजनक है। समय संयम बरतने का है। सभी से मेरा निवेदन और अपील है कि लॉकडाउन के समय प्रशासन द्वारा लगाई गई सभी पाबंदियो ंका पूर्ण रूप से पालन करें।
पूर्व में भी जब भी संकट का अवसर आया है इंदौरवासियों ने सदैव जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया है। मुझे विश्वास हैै कि अपने शहर के लिए प्रदेश व देश के लिए मेरे इंदौर के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपने घरों पर रहकर कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।
मेरा आपसे अनुरोध है कि सभी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। मैं मप्र के सभी मेडिकल स्टाफ पुलिसकर्मियों और समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं उनका कृतज्ञ हूं जो इन विषम परिस्थितयों में भी जनसेवा के लिए समर्पित है।