
डॉक्टरों के बाद सफाईकर्मी भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं.
पूरे देश में कोरोना महामारी (Covid-19) का खतरा बढ़ता जा रहा है. डॉक्टरों के बाद सफाईकर्मी भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह बुखार से पीड़ित था और उसे आरएमएल अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई है और उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
NDMC hospital’s 30 staffers who came in contact with COVID-19 positive sanitation worker placed under home quarantine: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल के तीस कर्मचारियों, जिनमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं, को 14 दिनों के लिए पृथकवास में रहने के लिए कहा गया है.’’कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क में आने वाले 30 हेल्थ वर्कर्स को उनके घरों क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
हर दिन बढ़ रही है मरीजों की संख्या
गौरतबल है कि रविवार तक दिल्ली में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 503 पहुंच चुकी है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 7 लोगों की इससे मौत हो गई है. राजधानी दिल्ली में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है.
सीएम केरजीवाल कई बार ये साफ कर चुके हैं इसके रोकथाम के लिए कदम उठाए गए हैं. साथ ही इसपर सख्ती बरकरार रहेगी. ताकि दिल्ली में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके. फिलहाल दिल्ली में केवल आवश्यक सेवाओं को बहाल रखा गया है. आम लोगों से सरकार अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. यहां के निजामुद्दीन इलाके के मरकज से कई लोगों को बाहर निकाला गया था. इनमें से कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
देश में कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक कल से 472 नए मामले सामने आए. 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश भर में 274 जिले आज तक कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 9:13 PM IST