पूरे देश में लोगों ने 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए जलाए (फोटो- Twitter)
पीएम मोदी ने पिछले शुक्रवार अपने एक वीडियो संदेश में लोगों से 5 अगस्त को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिए जलाने की अपील की थी.
इस दौरान लोगों ने 9 मिनट के लिए दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का सकारात्मक संदेश दिया.
Tamil Nadu: Residents of a society in Chennai Central have turned off lights of their houses, following the call by PM Modi to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes&just light a candle, ‘diya’ or mobile’s flashlight, to mark the fight against #Coronavirus. pic.twitter.com/c1O7oU0ewf
— ANI (@ANI) April 5, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार देशवासियों से अपील की थी कि वे पांच अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने घर की लाइटें बंद रखने की गुजारिश भी की थी. अपने इस संदेश के दौरान भी उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की थी.
Tamil Nadu: People form the map of India, by lighting earthen lamps in Chennai, following the call of PM Modi to switch off all the lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, ‘diya’, or mobile’s flashlight, to mark India’s fight against #Coronavirus. pic.twitter.com/IK3pUOJ61o
— ANI (@ANI) April 5, 2020
रविवार सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिलाई कार्यक्रम की याद
रविवार को सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी लोगों को इसकी याद दिलाई. उन्होंने अपने ट्वीट में सिर्फ हैशटैग 9 बजे 9 मिनट (#9pm9minute) लिखा हुआ था.
बता दें कि पिछले महीने पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी- इंडियन रेलवे ने तैयार किया पीपीई किट, अब कोरोना से जंग होगी आसान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 9:17 PM IST