इंदौर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश में इंदौर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मिनी मुंबई के नाम से विख्यात इंदौर में अब तक कोरोना वायरस से 135 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इंदौर. कोरेना वायरस के संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में COVID-19 के संक्रमण से रविवार को एक और शख्स की जान चली गई. इस तरह इस घातक वायरस के संक्रमण से अब तक शहर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जाडिया ने यह जानकारी दी.Death toll in Indore rises to 8 after a 50-year-old man died here: Indore Chief Medical and Health Officer Dr Praveen Jadia #Coronavirus https://t.co/0FveXmBxjO
— ANI (@ANI) April 5, 2020
बता दें कि प्रदेश में इंदौर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मिनी मुंबई के नाम से विख्यात इंदौर में अब तक कोरोना वायरस से 135 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 3:23 PM IST