स्पैमर्स ने PM Care फंड की फेक UPI ID बनाई है.
PM Cares Fund में दान देने के लिए सरकार की ओर से आधिकारिक यूपीआई आईडी ‘पीएमकेयर्स@एसबीआई’ (pmcares@sbi) जारी की गई है. ये ‘पीएम केयर्स’ (PM CARES) नाम से पंजीकृत है.
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच Paytm का धमाकेदार ऑफर! रिचार्ज पर पाएं 50% कैशबैक!)
सर्ट-इन ने बताया कि सरकार को इस संबंध में-
—पीएमकेयर्स@पीएनबी (pmcares@pnb),—पीएमकेयर्स@एचडीएफसीबैंक (pmcares@hdfcbank),
—पीएमकेयर@येसबैंक (pmcare@yesbank),
—पीएमकेयर@वाईबीएल (pmcare@ybl),
—पीएमकेयर@यूपीआई (pmcare@upi)
—पीएमकेयर@एसबीआई (pmcare@sbi)
—पीएमकेयर्स@आईसीआईसीआई(pmcares@icici) जैसी फर्जी यूपीआई आईडी की जानकारी मिली है.
सर्ट-इन कोष में दान देने वालों से यूपीआई आईडी की सत्यता की पुष्टि करने के लिए कहा है. सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी ‘pmcares@sbi’ है और पंजीकृत खाते का नाम ‘‘PM CARES’’ है.
(ये भी पढ़ें- Xiaomi, Vivo, Samsung समेत महंगे हो गए ये 31 स्मार्टफोन्स, अब इतना करना होगा खर्च)
इसके अलावा कोई भी आईडी फर्जी है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पीएम-केयर्स कोष बनाया है, जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े कॉरपोरेट तक, सभी योगदान कर सकते हैं. निगरानी संस्था ने कहा कि सीईआरटी-इन को फर्जी यूपीआई आईडी के बारे में कई खबरें मिली हैं, जो ‘आपातकालीन दशाओं में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) की यूपीआई आईडी से मिलती-जुलती हैं.
(इनपुट-भाषा से)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 9:33 AM IST