
कोरोना को नए इलाकों मे फैलने से रोकने के लिए सरकार ने एक नई रणनीति तैयार की है (सांकेतिक तस्वीर, REUTERS/Tyrone Siu)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 525 नए मामलों के सामने आने से शनिवार को कुल संख्या तीन हजार को पार कर गयी. वहीं इस बीमारी के कारण 13 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 75 तक पहुंच गई है.
कोविड-19 (Covid-19) पर नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय रोकथाम रणनीति (Regional prevention strategy) के तहत संक्रमण को एक निश्चित भूभाग तक सीमित कर दिया जाएगा और ऐसा संक्रमण के मामलों की समय रहते पहचान करके होगा ताकि संक्रमण की चेन टूट जाए और यह नए इलाकों तक नहीं फैल पाए.
211 जिलों में सामने आए ऐसे मामले, जिनमें संक्रमण फैलने का खतरा अधिक
मंत्रालय ने कहा कि 211 जिलों (Districts) में कोविड-19 (Covid-19) के मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में इस संक्रमण के और फैलने का खतरा बहुत अधिक है.मंत्रालय ने कहा कि भारत संभावित परिदृश्यों को देखते हुए रणनीतिक तरीके से काम करेगा. इन संभावित परिदृश्यों में भारत में आने वाले यात्रा से जुड़े मामले, कोविड-19 (Covid-19) का स्थानीय स्तर पर संक्रमण, कोविड-19 का व्यापक सामुदायिक संक्रमण (Broad community transition) और भारत में इस रोग का स्थानिक बन जाना शामिल हैं.
देश में 3 हजार से ज्यादा हो चुके हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
बता दें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 525 नए मामलों के सामने आने से शनिवार को कुल संख्या तीन हजार को पार कर गयी. वहीं इस बीमारी के कारण 13 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 75 तक पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने यह जानकारी दी. नए मामलों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक संख्या है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब भी 2,784 लोग इससे संक्रमित हैं वहीं 212 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दे गयी है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी. मंत्रालय के अनुसार पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 3,072 हो गयी है जिनमें 57 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात में शामिल 10 लोग हिरासत में, मस्जिद से जुड़े 15 लोगों पर FIR दर्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 10:52 PM IST