एमपी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए पत्रकार पिता और बेटी ठीक होकर घर जा चुके हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
भोपाल (Bhopal) में तत्कालीन सीएम कमलनाथ (Kamalnath) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने वाले जिस पत्रकार और उनकी बेटी के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, वे अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या जहां माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है, वहीं इनके बीच उम्मीद की किरण भी दिखाई दे रही हैं. भोपाल (Bhopal) में तत्कालीन सीएम कमलनाथ (Kamalnath) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने वाले जिस पत्रकार और उनकी बेटी के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, वे अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. सुकून देने वाली बात यह है कि दोनों सिर्फ ठीक ही नहीं हुए हैं, बल्कि स्वस्थ होकर अपने घर भी वापस आ गए हैं.दोनों पिता-पुत्री ने स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस आने के बाद एक संदेश भी जारी किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि, ‘आखिर कैसे इस कोरोना महामारी से हम न केवल लड़ सकते हैं, बल्कि उस पर जीत भी हासिल कर सकते हैं’. कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक होने वाले पत्रकार ने अपने संदेश में बताया है कि वे और उनकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने संदेश में कहा है कि हिम्मत हो तो कोरोना वायरस से जीता जा सकता है.नकारात्मक विचारों से दूर रहना जरूरीपत्रकार की बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी सोच को सकारात्मक रखा और वक्त-वक्त पर पढ़ाई भी की. वहीं लंदन से वापस आईं और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुई उनकी बेटी ने अपने संदेश में कहा है कि, ‘कोरोना से लड़ना है तो नकारात्मक विचारों से दूर रहना बेहद जरूरी है. नकारात्मक विचारों से दूर रहकर हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं.’क्या है मामला?
दरअसल भोपाल के एक पत्रकार की बेटी लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही जब वे लंदन से वापस भोपाल आईं तो उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया था. पत्रकार और उनकी पत्नी का भी टेस्ट किया गया. बेटी की मां का कोरोना टेस्ट तो निगेटिव आया लेकिन पत्रकार पिता का टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद उन्हें भी इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.इस वजह से मचा था हड़कंप
पत्रकार के कोरोना वायरस पॉजिटव होने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये पत्रकार मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम में 20 मार्च को उस दिन सीएम हाउस में भी मौजूद थे, जिस वक्त तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान कई और पत्रकार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने सीएम हाउस में मौजूद थे. इसके बाद कई और पत्रकारों का भी चेकअप कराया गया था. हालांकि बीमारी छिपाने की वजह से कोरोना पॉजिटिव पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब राहत की बात यह है कि पत्रकार पिता और उनकी बेटी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं.ये भी पढ़ें –
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद ने दिया नोटिस का जवाबमध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 164 हुई, अब तक 11 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 8:49 PM IST