
हिरासत में लिए गए सभी लोगों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. (फाइल फोटो)
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad police) ने साहिबाबाद इलाके से 10 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में 5 महिला 5 पुरुष हैं. ये सभी इंडोनेशिया के रहने वाले हैं, जो इस इलाके के एक मदरसा और कुछ घरों में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से छुप कर रह रहे थे.
10 लोगों को लिया गया हिरासत में
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज से भागे जमातियों को बॉर्डर पार कराने की कोशिश में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया था. देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में देश-विदेश से आए हजारों जमाती जमा हुए थे. इनमें से सैंकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कई संदिग्ध अब भी फरार हैं. ऐसे में पूरे देश में जमातियों पर कार्रवाई हो रही है. गाजियाबाद में भी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ जमाती छुपे हुए हैं. इसके बाद से ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

गाजियाबाद पुलिस ने साहिबाबाद इलाके से 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
इधर गाजियाबाद प्रशासन ने शनिवार को लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने के लिए जिले के सभी धर्मगुरुओं को बुलाकर एक मीटिंग भी की है. इस मीटिंग में सभी धर्मगुरुओं और समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की गई है कि वह जाकर अपने आसपास के लोगों को समझाएं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने के लिए लोगों को कहें, जिस पर धर्मगुरुओं ने भी पूरा साथ देने के लिए प्रशासन का साथ दिया है.
(इनपुट- दीपक बिष्ट)
ये भी पढ़ें:
जानें दिल्ली में कहां-कहां हैं क्वारंटीन सेंटर, उसमें कितने लोगों को रखा गया है?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 8:48 PM IST