आगजनी की घटना मुसाखेड़ी क्षेत्र की है जहां खुले पड़े मैदान में दो वोल्वो बसें खड़ी हुई थी तभी उस में भीषण आग लग गई लॉक डाउन के बाद से इन बसों को यहां खड़ा किया गया था बस मालिक अब्दुल सत्तार के मुताबिक कई असामाजिक तत्व यहां चरस गांजा पीते हैं उन्हीं तत्वों द्वारा इन बसों में आग लगाई गई है फिलहाल दमकल टीम ने पहुंचकर दोनों बसों की आग पर काबू पाया आग इतनी विकराल थी कि दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई