पूर्णत: लॉक डाउन के दौरान पुलिस निकलने वालों की पूछताछ कर रही है। इस दौरान सदर बाजार थाने के पुलिस बल ने इमली बाजार चौराहे पर एक तहसीलदार से पूछताछ की। इस दौरान मामला बिगड़ा और आरक्षक और तहसीलदार में विवाद हो गया। मामले की जानकारी लगते ही अधिकारी सदर बाजार थाने पहुंचे, लेकिन मीडिया से मामले पर बात करने को लेकर बचते रहे। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि फिलहाल केवल विवाद की सूचना है और मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा।