इन्दौर जिला प्रशासन ने केरोना पॉजिटीव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए रानीपुरा दौलतगंज , बम्बई बाजार जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया और इन क्षेत्रों के रहवसियो को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है लेकिन जिस तरह से एक वीडियो सामने आया उसे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से लोग अपनी जान के साथ दुसरो की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। और जिस जगह का यह वीडियो है वह क्षेत्र रानीपुरा क्षेत्र के प्रेमसुख टाकीज के पास तोड़े का है और जिस रानीपुरा क्षेत्र के नाले को पार कर रहे है वह क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित है और जिस क्षेत्र जा रहे है वह कबूतर खाना है वहा अभी कोई मरीज नही मिला लेकिन जिस तरह से यह लोग नाला पार कर दूसरे क्षेत्र में जा रहे है उसे कई तरह की सम्भवना व्यक्त की जा रही है । और जिस तरह से कई लोग इससे षड्यंत्र की निगाह से देख रहे तो क्या वाकई यह किसी का षड्यंत्र है जो यह प्रतिबंधित क्षेत्र से इस तरह चोरी छिपे भाग रहे है फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन किस तरह की मुस्तेदी करेगा यह देखने लायक रहेगा।