विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने यह अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है। विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गलियों में वह अपनी टीम और दो डमी भूतों के साथ नजर आ रहे हैं। वे लोगों को यह बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण कितना खतरनाक है। कृपया आप लोग अंदर ही रहे। अगर आप बाहर निकले, तो कोरोना संक्रमण आपको पकड़ लेगा। थाना प्रभारी तहजीब काजी सड़कों पर और गलियों में खुद साइकिल चलाकर अपील करते नजर आ रहे हैं। लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस भी लगातार सड़कों पर नजर रखी हुई है। इसके चलते विजयनगर क्षेत्र की सभी सड़कें पूरी तरह सुनी और सन्नाटे से पसरी हुई है।