
कई कंपनियों ने छंटनी को लेकर कर्मचारियों को आश्वस्त किया.
COVID-19 की वजह दुनियाभर की कंपनियों के प्रॉफिट और रेवेन्यू पर असर पड़ा है. यही कारण है कि अब कर्मचारियों को अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है. इस बीच भारत में काम करने वाली कई वैश्विक कंपनियों ने कहा है कि वो छंटनी नहीं करेंगी.
किन कंपनियों ने कर्मचारियों को किया आश्वस्त
इन वैश्विक कंपनियों में SAP, मॉर्गन स्टेनली, सेल्सफोर्स, पालो अल्टो नेटवर्क्स, पेपल, सिटिग्रुप, जेपी मॉर्गन, बैंक आफ अमेरिका और बूज एलेन हैमिल्टन. इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कोविड-19 की वजह से पैदा हुई मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए कोई छंटनी नहीं करेंगी.
यह भी पढ़ें: खाते के इस नंबर से पता चलेगा आपको सरकार कब देगी पैसा, जानिए सभी बातेंजेपी मॉर्गन ने रोकी फ्रेश हायरिंग
जेपी मॉर्गन इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे लोग कर्मचारी ही हमारी सफलता के लिए जिम्मेदार हैं. यही कारण है कि हम बहुत सोच समझकर फैसला ले रहे ताकि कोविड-19 की वजह से छंटनी न हो सके. इन फैसलों नई हायरिंग रोकने का फैसला भी शामिल है. कुछ मामलों में हमने अपनी नई हायरिंग को पूरी तरह से रोक दी है और लोकल सरकारें और अधिकारियों से संपर्क में हैं. इसके पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जेपी मॉर्गन भारत में करीब 34,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.
90 दिनों तक कोई छंटनी नहीं
SAP ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए वह 90 दिनों के लिए कोई भी छंटनी नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कंपनी के प्रवक्त ने कहा, ‘हमारे कर्मचारी बहुत महत्वपूर्ण हैं और इस स्वास्थ्य संकट के बीच हम उनके साथ खड़े हैं.’ भारत में इस कंपनी के कुल 13,000 से अधिक कर्मचारी हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर से कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान! 1.85 करोड़ लोग हो सकते है बेरोज़गार
मॉर्गन स्टेनली के CEO जेम्स गॉर्मन ने हाल ही में अमेरिकी मीडिया को कहा था कि इस साल जकर्मचारी सुरक्षित हैं. भारत में इस कंपनी के 3,300 टेक्नोलॉजी कर्मचारी हैं. सेल्सफोर्स के CEO मार्क बेनिआफ ने कहा कि 1 जुलाई तक 90 दिनों के लिए उनके किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है.
लॉकडाउन से कंपनियों की प्रॉफिट पर बुरा असर
गौरतलब है कि लॉकडान की वजह से लगभग सभी कंपनियों की बिजनेस प्रभावित हुई है. इससे उनके रेवेन्यू को भारी कमी आई है. इस दौरान कंपनियों के पास कम काम और कम प्रॉफिट होने के बाद भी उन्होंने अपने कर्मचारियों को पेमेंट जारी रखा है.
यह भी पढ़ें: बड़ा झटका- 30 साल के सबसे निचले स्तर पर आ सकती है भारत की GDP ग्रोथ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 2:48 PM IST