
पीएम मोदी
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अस्पतालों की उपलब्धता, उचित आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधाओं की भी समीक्षा की.
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अस्पतालों की उपलब्धता, उचित आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधाओं के साथ-साथ रोग निगरानी, टेस्ट और रोगी के देखभाल के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में प्रधानमंत्री ने संबंधित समूहों और अधिकारियों को पीपीई, मास्क, दस्ताने और वेंटिलेटर जैसे सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
PM @narendramodi also directed the concerned groups and officials to ensure sufficient production, procurement and availability of all essential medical equipment such as PPEs, masks, gloves and ventilators.
— PMO India (@PMOIndia) April 4, 2020
183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं
बता दें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मृतकों की संख्या शनिवार को 68 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2,650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.
शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों पर मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, छह और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, जिनमें से तीन महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक गुजरात से है. अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं, जिनकी संख्या 19 है. इसके बाद गुजरात (10), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (10), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 2:53 PM IST