
अमेरिका में 7 हज़ार से ज्यादा मौत
ताजा आकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 7 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अकेले न्यूयॉर्क में करीब 3000 लोगों की मौत हुई है.
7 हज़ार से ज्यादा मौत
ताजा आकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोविड 19 (Covid-19) संक्रमण से अब तक 7406 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले न्यूयॉर्क में करीब 3000 लोगों की मौत हुई और हर घंटे ये आंकड़ा बेहद तेज़ी से बढ़ रहा है. इतना ही नहीं यहां एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, जबकि पूरे अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या ढाई लाख को पार कर गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें.
ट्रंप नहीं पहनेंगे मास्कइस बीच अमेरिकी में हर किसी को मास्क पहनने की मेडिकल एडवाइजरी जारी की गई है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो मास्क नहीं पहनेंगे. इससे पहले रिसर्च में कहा गया था कि सिर्फ कोरोना मरीज की देखभाल करने वाले लोगों को मास्क की जरूरत है. लेकिन अब नए रिसर्च में पता चला है कि ये बेहद खतरनाक है और ऐसे में हर किसी को मास्क पहनना चाहिए. ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल वो नई एडवाइजरी को नहीं मानेंगे.
2 लाख लोगों की हो सकती है मौत
इस वक्त अमेरिका में लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ों की वजह से खुद अमेरिकी प्रशासन ने कोरोना महामारी से तकरीबन 2 लाख लोगों के मरने की आशंका जताई है. दरअसल अमेरिका में कोरोनावायरस के संक्रमण का ट्रेंड बदलता दिखा है. शुरुआत में कोरोना वायरस को लेकर ये बात प्रचारित की गई थी कि वायरस का संक्रमण खासतौर से बुजुर्ग और उन मरीजों के लिए खतरनाक होता है जिनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री होती है. लेकिन न्यूयॉर्क में अचानक ही युवाओं में संक्रमण के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें:
मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात CISF के 11 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस: DRDO ने विकसित की सैनेटाइज करने की तकनीक, जानिए कैसे करेगी काम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेरिका से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 8:44 AM IST