
कर्नाटक में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है
कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस से अभी तक 128 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें मृतक भी शामिल है.
राजेंद्रन ने बताया कि व्यक्ति का संबंध तबलीगी जमात (Tablighi Jamat)से नहीं था. पुलिस ने बताया कि वायरस के संक्रमण के संबंध में मृतक के बच्चों की भी जांच की गई है लेकिन वे संक्रमित नहीं पाए गए हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत कलबुर्गी में हुई थी. यह इस संक्रमण के कारण देश में भी पहली मौत थी.
इसके अलावा राज्य में चिकबलपुर और तुमकुरु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 128 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें मृतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है भारत में लॉकडाउन का समय: रिपोर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 8:51 AM IST