
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के दिन प्रदेश के सभी बैंक खुले रहेंगे. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर महावीर जयंती और गुड फ्राइडे (Mahavir Jayanti and Good Friday) के दिन प्रदेश के बैंक खुले रहेंगे.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों ही सार्वजनिक अवकाश यानी महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के मौके पर छह और 10 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे ताकि विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता पाने वाले लाभार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
सदर बाजार इलाका सील
अवस्थी ने बताया कि राजधानी लखनऊ के सदर बाजार में कुछ ऐसे लोगों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी जो तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे. इस सूचना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हर घर की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हर घर की तलाशी ली जा रही है. समूचे राज्य में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है .248 बच्चों को रिहा करने का निर्णय
अवस्थी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किशोर अपराधियों को रिहा करने का फैसला किया गया है और मुख्यमंत्री ने 248 बच्चों को रिहा करने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि अब तक 9137 बंदियों को जमानत या पैरोल पर रिहा किया गया है. मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह ड्रोन कैमरों का व्यापक इस्तेमाल करें.
कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के आरोप में 94 FIR दर्ज
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान जारी है. अब तक राज्य में 133 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के आरोप में 94 एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ, नोएडा और कानपुर जैसी जगहों पर दमकल की गाड़ियों से फागिंग और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें –
हर माह 20,000 वेंटिलेटर बनाएगी AgVa, सरकार से मिला 10 हजार का ऑर्डर
COVID-19 टेस्ट फ्री करने को लेकर याचिका, SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 11:27 PM IST