बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा से शराब दुकानें खोलने की अनुमति देने की अपील की (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजेपी नेता एर्नेस्ट मावरी ने मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा (Conrad Sangma)से शराब की दुकानों को अन्य जरूरी सामानों के साथ निर्धारित दिनों में खोले जाने की अनुमति देने की अपील की.
खासी हिल्स वाइन डीलर्स एवं वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मावरी ने कहा कि शराब के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के भारी जनदबाव से जूझ रहे हैं और उनके पास ढेरों कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को अकस्मात शराब की दुकानें बंद होने से लोगों की ओर से अपने हिस्से की शराब की मांग बढ़ गयी है.
निर्धारित दिनों में खोली जाएं शराब की दुकानें
उन्होंने कहा, ‘ यह तथ्य है कि मेघालय के ज्यादातर लोगों के लिए संयम के साथ मद्यपान जीवन शैली रही है.’ मावरी ने मुख्यमंत्री से शराब की दुकानों को अन्य जरूरी सामानों के साथ निर्धारित दिनों में खोले जाने की अनुमति देने की अपील की.राज्य सरकार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शिकायत पर शराब को घर तक पहुंचाने (होम डिलीवरी) की अनुमति बृहस्पतिवार रात को रद्द कर दी थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: DRDO ने विकसित की सैनेटाइज करने की तकनीक, जानिए कैसे करेगी काम
US-चीन समेत तबलीगी जमात के 960 विदेशी सदस्य ब्लैक लिस्ट, वीजा भी रद्द
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 11:40 PM IST