गौर तलब है कि कोरोना संक्रमण के अत्यधिक मरीज मिलने वाले इलाके में से एक इलाका रानीपुरा है, जिसे कि कैंटोमेंट घोषित किया गया है, बीते दिनों इलाके में पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इलाके के लोगो ने अभद्रता की, थी, इसके कुछ दिनों बाद ही टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस और निगम की टीम पर हमला हुआ,इलाके में पथराव हुआ, इस घटना की चारो और निंदा हुई, पुलिस ने आनन फानन में प्रकरण दर्ज करते हुए दो दिनों में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,