
कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 478 नए केस
COVID-19: देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) का कुल आंकड़ा 2547 पहुंच गया है. जबकि 62 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
The highest ever spike of 478 #Coronavirus positive cases has been recorded in the last 24 hours. The total positive cases in the country stand at 2547. https://t.co/gac4T8abCN
— ANI (@ANI) April 3, 2020
दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 केस, 384 हुई मामलों की संख्या
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में कोरोनो वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 384 हो गई है. इसमें 259 वे मामले शामिल हैं, जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया था. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस से 5 लोगों की मौत हो गई, इनमें एक वह शख्स भी शामिल था जिसे तब्लीगी जमात से निकाला गया था.
केजरीवाल ने बताया कि 384 मामलों में से 58 में हाल ही में विदेश यात्रा का इतिहास था और 38 लोग इनके संपर्क में आकर वायरस से संक्रमित हुए. वायरस का प्रसार दिल्ली में नहीं हो रहा है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों में वायरस फैलने लगा तो सरकार ने उससे निपटने की तैयारी कर रखी है.
राजस्थान: एक ही दिन में सामने आए 33 नए केस, 166 हुए संख्या
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में एक ही दिन में आज 33 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकतर मामले दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात के लोगों और उनके संपर्क में आए रिश्तेदारों व अन्य लोगों के हैं.
वहीं ईरान से लाए गए भारतीयों में से 3 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके साथ ही राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 166 पर जा पहुंची है. राजस्थान में निजामुद्दीन से लौटे लोगों में से अब तक 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal) ने शुक्रवाार को बताया कि कोविड-19 से खतरे का आकलन करने में मददगार सरकारी मोबाइल ऐप को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना: शशि थरूर के योगदान को केरल CM विजयन ने सराहा, PM को दिया ये संदेश
ये भी पढ़ें: सरकार ने राज्यों को जारी किया इमरजेंसी फंड, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 8:54 PM IST