
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में कोरोनो वायरस (Coronavirus) के केसों संख्या बढ़कर 384 हो गई है. इसमें 259 वे मामले शामिल हैं, जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया था.
केजरीवाल ने बताया कि 384 मामलों में से 58 में हाल ही में विदेश यात्रा का इतिहास था और 38 लोग इन इनके संपर्क में आकर वायरस से संक्रमित हुए. वायरस का प्रसार दिल्ली में नहीं हो रहा है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों में वायरस फैलने लगा तो सरकार ने उससे निपटने की तैयारी कर रखी है.
लॉन्च किया व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर, 8800007722
मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए COVID-19, खाद्य बैंकों, आश्रय स्थलों के बारे में पूछताछ करने के लिए एक व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर, 8800007722 भी लॉन्च किया. इस बीच, केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विशेषज्ञ छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और शनिवार दोपहर 3 बजे वायरस से संबंधित उनके सवालों का जवाब भी देंगे.केजरीवाल ने बताया कि, ‘मैं लगातार डॉक्टरों के टच में हूं. हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 71 लाख राशन कार्ड होल्डर लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं. 60 फीसदी को फ्री का राशन मिल चुका है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन देने की योजना बनाई है. 8 लाख सीनियर सिटीजन, विडो, हैंडीकैप्ड को 5-5 हजार रुपए पेंशन दे रहे हैं.’
सरकार ने कर रखा है 57 हज़ार लोगों के रहने का इंतज़ाम
केजरीवाल ने बताया कि कंस्ट्रक्शन वर्कर और ऑटो, टैक्सी वालों को 5-5 हजार रुपए दे रहे हैं. गुरुवार को लगभग साढ़े छह लाख लोगों ने लंच और 6 लाख 30 हजार लोगों ने डिनर किया है. 328 जगहों पर लोगों के रहने का इंतज़ाम किया गया है. इन जगहों पर 57 हज़ार लोगों के रहने का इंतज़ाम है, जिसमें अभी करीब 11 हज़ार लोग रह रहे हैं.
डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों का हुआ टेस्ट
इससे पहले एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के संपर्क में आए 19 लोगों की जांच की गई है. हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट क्या आई है इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें –
हर माह 20,000 वेंटिलेटर बनाएगी AgVa, सरकार से मिला 10 हजार का ऑर्डर
COVID-19 टेस्ट फ्री करने को लेकर याचिका, SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 9:07 PM IST