इंदौर शहर में लाॅक डाउन के चलते प्रदूषण का स्तर काफी कम आका जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में बनी पस्थितियां शहरवासियों के परेशानी का सबब बनी हुई है, लेकिन इस बीच सुखद पहलू यह है कि शहर प्रदूषण स्तर से सामान्य से करीब 4 गुना कम हो गया है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रयोगशाला प्रभारी डाॅक्टर दिलीप वागेला के अनुसार पीएम टेन की बात करंे तो पीएम 10 का स्तर भी करीब मानक स्तर 100 से कम होकर 30 से 40 का औसत आ रहा है। इसके साथ ही हम पीएम 2.5 का स्तर देखे उसका 60 स्अेर्डड दिया गया है। इसकी बजाय 15 से 20 माईक्रोग्राम प्रति घन मीटर पीएम 2.5 का स्तर नापा जा रहा है। इस प्रकार से हम देखे की वायु प्रदूषण कम हो गया। शहर में ध्वनि प्रदूषण भी कम हो गया है। शहर में यातायात गतिविधियां अन्य सारी गतिविधियां रूकी हुई है। जिसके चलते शहर की वायु प्रदूषण की स्थिति काॅफी सुधर गई है।