इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के टाट पट्टी बाखल में बुधवार की दोपहर स्वास्थ विभाग की टीम पर रहवासियो के द्वारा पथराव करने की शर्मशार घटना के बाद आज इंदौर के आईजी विवेक शर्मा टाट पट्टी बाखल घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे थे आई जी ने एसपी से पुरे घटना कर्म को लेकर मौके पर ही पूरी जानकारी तलब की तो वही आईजी शर्मा ने स्वास्थ की टीम पर पथराव की घटना को निंदनीय बतलाया हे आईजी ने क्षेत्र की महिलाओ से अपील की हे की जिस भी असामाजिक तत्व ने यह घटना को अंजाम दिया हे आप उनको खुद पुलिस के सामने आए