
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए 50 हजार पीपीई किट. (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 293 लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है.
मरकज के 182 मामले सामने आए
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा कि निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले लोगों में कुल 182 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उन्होंने वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक हालांकि देश में कहीं से भी कम्युनिटी ट्रांसफर का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो मामला और गंभीर हो सकता है. दिल्ली और पूरा देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे दौर से गुजर रहा है.
मरकज में शामिल लोगों के साथ भाषा की भी समस्यानिजामुद्दीन में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरकज से कुल 2346 लोगों को निकाला गया था. इनमें से 1810 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. 506 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए, जबकि 182 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी लोगों की जांच हुई है, जिनकी रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मरकज में जो लोग शामिल हुए हैं, उनकी देखभाल करने में भाषाई समस्या भी आड़े आ रही है. क्योंकि इनमें से कई लोग अन्य देशों के हैं या उनकी स्थानीय भाषा के कारण बातचीत में दिक्कतें आ रही हैं.
PM मोदी के साथ दिल्ली सरकार
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन के समर्थन में कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों के समर्थन में खड़े हैं. संपूर्ण लॉकडाउन से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है. जैन ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन करें. उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव इंतजाम करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें –
COVID 19: दिल्ली में सरकारी अस्पताल के 2 नर्सिंग स्टाफ मिले पॉजिटिव
अस्पताल में बिना कपड़ों के घूम रहे थे तबलीगी जमात के लोग, अब FIR दर्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 3:12 PM IST