वहीं आज इस घटना का दौरा करने करने इंदौर संभाग के आईजी विवेक शर्मा भी पहुंचे थे उसके बाद स्वास्थ विभाग की दोनों दबंग महिला डॉक्टर फिर अपनी टीम के साथ टाट पट्टी बाखल जांच करने पहुंची यहां पर जो मरीज को कोरोना पोजेटिव पाए गए उनके परिवार वालों का ही कोरोंटाइम किया जाएगा लेकिन यहां पर लोगों में एक भाय था इसको लेकर रहवसियो ने विरोध कर महिला डॉक्टरों पर पथराव कर दिया था इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है किस तरह महिला डॉक्टर मौत के मंजर से बाहर निकली