लॉकडाउन के बाद होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर निर्णय.
लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद हालात के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) बहाल करने पर विचार होगा.
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों को अपने नागरिकों को वतन ले जाने के लिए विशेष उड़ानों की अनुमति प्रदान की है. एयर इंडिया ने भी जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के नागरिकों को पहुंचाने के लिए अपनी सेवाएं दी है.
The current Lockdown on both domestic & international passenger flights is till April 15.
A decision to restart the flights after this period remains to be taken.
If required, we will have to assess the situation on a case by case basis.@MoCA_GoI @AAI_Official@MoHFW_INDIA
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 2, 2020
एयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमान कंपनी ने फ्रांस, आयरलैंड, जर्मनी और कनाडा के नागरिकों को पहुंचाने के लिए उनके साथ अनुबंध किया है. भारत ने 24 मार्च की रात से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को स्थगित कर दिया था.
हालांकि, इस अवधि में मालवाहक विमान, चिकित्सा सेवा में जुटी उड़ानें, अपतटीय हेलिकॉप्टर परिचालन और विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा अनुमति प्राप्त उड़ानें संचालित हो सकती हैं. संवाददाता सम्मेलन में पुरी ने कहा ,‘‘15 अप्रैल तक लॉकडाउन है और हम स्थिति के हिसाब से उड़ानों को बहाल करने पर विचार कर सकते हैं. यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कहां से आ रही हैं.’’
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात में आए 960 विदेशियों पर गृह मंत्रालय की कार्रवाई, किया ब्लैकलिस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 12:05 AM IST