इंदौर की घटना पर अमित शाह ने रिपोर्ट तलब की. (File Photo)
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भीड़ में घूम रहे कोरोना संक्रमित लोग मानव बम की तरह हैं. उन लोगों को अपने आप प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर देना चाहिए.प्रशासन उनका इलाज कराया जाएगा.
इंदौर (Indore) के टाट पट्टी बाखल में मेडिकल टीम के साथ हुई मारपीट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) से पूरी जानकारी ली. साथ ही कहा कि अधिकारियों को हिदायत दी जाए कि फिर ऐसी घटना दोबारा ना हो. इंदौर में कोरोना के बढ़ते केस और तनाव के बाद अब इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स की 5 कंपनियां तैनात की जा रही हैं.इंदौर के टाट पट्टी बाखल में मेडिकल टीम के साथ हुई मारपीट के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बातचीत की. उन्होंने घटना की विस्तार से जानकारी ली. साथ अधिकारियों को हिदायत देने के लिए कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो. डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा दी जाएअफसरों के साथ बैठक
कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह से बातचीत के बाद इंदौर की रेसीडेंसी कोठी पर सरकारी अफसरों की बैठक ली. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट गृह मंत्री अमित शाह को भेज दी है. मेडिकल टीम के साथ की गयी मारपीट की घटना शर्मनाक है. इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों इसकी हिदायत दी गई है. शहर को बचाना है तो घरों से बाहर लोग ना निकलें.शहर में राशन और भोजन की आपूर्ति के लिए वो प्लान बनाएंगे.इसमें सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.सरकारी विभागों में समन्वय की कमी पर विजयवर्गीय ने कहा कि 2 से 3 दिन में व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी. इस शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा.ये मानव बम हैं
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भीड़ में घूम रहे कोरोना संक्रमित लोग मानव बम की तरह हैं. उन लोगों को अपने आप प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर देना चाहिए. प्रशासन उनको आइसोलेशन में रखेगा. उनके स्वास्थ्य की चिंता करेगा,जिससे समाज में संक्रमण न फैले.विजयवर्गीय ने इंदौर के लोगों से अपील की है कि इंदौर के जो लोग निज़ामुद्दीन के मरकज में शामिल होने गए थे वो प्रशासन के सामने सरेंडर कर दें. प्रशासन उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं करेगा बल्कि उनका इलाज कराया जाएगा.आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
टाटपट्टी बाखल में सर्वे करने पहुंचे एएनएम कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट और पथराव जैसी घटना से आहत इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के लोगों से सवाल किया है कि आखिर हम काम किसके लिए कर रहे हैं. कलेक्टर ने कहा इस घटना को टॉलरेट नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मनीष सिंह ने कहा उन्होंने पैरा मिलिट्री फोर्स की पांच कंपनियां मांगी हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित इलाकों में तैनात किया जाएगा.ये भी पढ़ें-
ये हैं वॉरियर्स : गैरेज में रह रहे हैं CSP, खिड़की से खाना खा रहे हैं TIइंदौर में मेडिकल टीम पर हमला करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 8:00 PM IST