42 करोड़ से अधिक व्यूवरशिप पाई
नेटवर्क 18 के चैनलों ने 21 मार्च से 27 मार्च के दौरान सप्ताह में 42 करोड़ से अधिक लोगों की व्यूवरशिप पाई. ऐसे में यह समूह को भारत में सबसे बड़े समाचार पहुंचाने वाले के रूप में दर्शाता है. सप्ताह में रोजाना औसतन 19 करोड़ लोगों तक यह पहुंच पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग 90 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाती है. इसने पहले ही सप्ताह से रोजाना औसत दर्शक पहुंच में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी.
News18 इंडिया Zee Tv और अन्य चैनलों से ऊपरकुल मिलाकर टीवी देखने के आंकड़ों में भी बड़ा इजाफा हुआ है. भारतीयों ने 1.2 लाख करोड़ मिनट टेलीविजन देखा, जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. कोविड-19 संकट के समय के दूसरे सप्ताह में देश भर में टीवी देखने में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
News18 इंडिया Zee Tv और अन्य सभी चैनलों से ऊपर रहा.
जनता कर्फ्यू के दिन Network18 के चैनलों ने सर्वाधिक व्यवरशिप हासिल की. यह बिग बॉस 13 फिनाले, IPL फाइनल के दिन से भी अधिक रही.
जनता कर्फ्यू वाले दिन भी बनाया रिकॉर्ड
22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन नेटवर्क 18 के इंग्लिश, हिंदी और रिजनल चैनल्स को 22.12 करोड़ लोगों से देखा था. यह रोजाना के स्तर पर अब तक की सबसे बड़ी पहुंच है.
शाम पांच बजे ‘कोरोना योद्धाओं’ की सराहना के दौरान 100 शहरों में 100 संवाददाताओं के सेगमेंट को लगभग 2 करोड़ लोगों ने देखा था. उस दिन समूह ने अपने विशाल संसाधनों का उपयोग किया था ताकि दर्शकों तक लोगों के दरवाजे और बालकनी में आकर स्वास्थ्य विभाग के हीरोज का सम्मान करते हुए लाइव दृश्य पहुंचाए जा सकें. पूरे सप्ताह में नेटवर्क 18 चैनलों को 42 करोड़ लोगों ने देखा.
पीएम मोदी के लॉकडाउन संबोधन को भी देखा गया
जबकि 21-27 मार्च के बीच रोजाना औसतन 62 करोड़ लोगों ने टीवी देखी. 47.3 करोड़ लोगों ने कोई भी समाचार चैनल देखा. इसमें से 19 करोड़ लोगों ने Network18 पर पूरी कवरेज देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 24 मार्च को की गई 21 दिन के लॉकडाउन घोषणा को भी दर्शकों ने बड़ी संख्या में देखा. नेटवर्क 18 के समाचार चैनलों पर 30 मिनट के टेलीविजन संबोधन को 19.46 दर्शकों ने देखा.
बढ़ गई है मांग
कोविड-19 संकट की अवधि के दौरान टीवी और डिजिटल, दोनों पर सामग्री की मांग बढ़ गई है और विज्ञापनदाता दोनों माध्यमों के बारे में उत्साहित हैं. BARC-नीलसन के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संकट के समय पूरे भारत में कुल टीवी देखने के समय में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई.
इस डाटा के अनुसार भारतीय लोग समाचार, सामान्य मनोरंजन चैनल और फिल्में देखने के लिए टीवी पर अधिक समय बिता रहे हैं. इन तीन श्रेणियों ने 14 मार्च से शुरू हुए हफ्ते में टीवी पर दर्शकों की संख्या में सबसे अधिक योगदान दिया है.
टीवी पर न्यूज देख रहे अधिक लोग
दर्शकों की संख्या के संदर्भ में देश में टीवी न्यूज को देखने वाले दर्शकों की संख्या में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई. सभी प्रमुख भाषाओं में वृद्धि देखी गई. टीवी पर समाचार श्रेणी की रोजाना औसत पहुंच सभी श्रेणियों के बीच सबसे अधिक 34 प्रतिशत बढ़ी.
BARC इंडिया के सीईओ सुनील लुल्ला का कहना है, ‘टेलीविजन घरों की स्क्रीन है और इन परिस्थितियों में टीवी पर घर का काम होता है.” “दर्शक कहीं और नहीं जाएंगे. आश्चर्यजनक यह है कि बच्चे भी समाचार देख रहे हैं. इसलिए खबरों में बड़ी वृद्धि हुई है. उपभोक्ताओं को टीवी पर दिखाई जा रही खबर पर भरोसा है. वे जानते हैं कि यह विश्वसनीय है. इसलिए वे इसे लगातार देख रहे हैं.