
37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया है.
राज्यसभा में 17 राज्यों से 3 से 13 अप्रैल के बीच 50 सीटें खाली हुई हैं जिनमें 37 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है.
राज्यसभा के सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रेषित परामर्श में कहा, ‘‘राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने तक शपथ ग्रहण के लिए प्रतीक्षा करने का परामर्श दिया जाता है.’’ नायडू ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर संसद के उच्च सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को सूचित किया गया कि तत्काल शपथ ग्रहण की जरूरत नहीं है.
राज्यसभा के निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में कुछ प्रमुख नाम- उप सभापति हरिवंश, शरद पवार, रामदास अठावले, प्रेमचंद गुप्ता, बी कलीता, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, थंबिदुरै, जी के वासन, तिरुचि शिवा, के केशव राव, दिनेश त्रिवेदी और प्रियंका चतुर्वेदी के हैं.राज्यसभा की सात सीटें महाराष्ट्र से खाली हुई हैं, वहीं छह तमिलनाडु से, पांच-पांच पश्चिम बंगाल और बिहार से, चार-चार आंध्र प्रदेश, गुजरात और ओडिशा से, तीन-तीन सीटें असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से, दो-दो छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा और तेलंगाना से तथा हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय से एक-एक सीटें खाली हुई हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका को 3 साल पहले ही मिली थी कोरोना की चेतावनी, ट्रंप ने नहीं की तैयारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 9:09 PM IST