इंदौर में कोरोना के 12 नये मरीज़ मिले, MP में आंकड़ा 98 पर पहुंचा (सांकेतिक तस्वीर)
इंदौर, सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है और शहर में इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है.
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 12 नये मरीज मिलने के बाद सूबे में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 98 पर पहुंच गयी है. इनमें से करीब 77% मरीज अकेले इंदौर के हैं. ऐसे में इंदौर के एक अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथी पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीआई, सीएसपी और सिपाही के साथ अक्सर क्षेत्र में जाया करते थे. हाल ही में उन्हें फौरी जांच के आदेश दिए गए हैं.जानकारी के मुताबिक़ कोरोना संदिग्ध पुलिसकर्मियों को आइसोलेट नहीं कराया गया है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अभी तक थाना परिसर को कंटेन्मेंट एरिया भी घोषित नहीं किया गया है. जिसके चलते सभी पुलिसकर्मी घबराए हुए हैं. डर की वजह से कोई भी पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा रहा है बल्कि वो सभी होटल में रुक रहे हैं. बता दें कि इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में पश्चिम जिले के एक टीआई अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि थाने के 6 पुलिसकर्मी भी बीमार हैं.इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि थाने में स्टाफ का टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें किसी को भी कोरोना से संक्रमित होने के लक्षण नहीं मिले हैं.12 नये मरीजों में 80 वर्षीय महिला शामिलशासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मरीजों में 80 वर्षीय महिला शामिल है. इनमें तीन मरीज ऐसे भी हैं जिनके परिवार के अन्य नौ सदस्य पहले ही इस महामारी की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हैं.महामारी की चपेट में आये लोगों की संख्या 75
इंदौर, सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है और शहर में इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है. नये 12 मरीज मिलने के बाद शहर में इस महामारी की चपेट में आये लोगों की संख्या 75 हो गयी है जिनमें से तीन मरीजों की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो चुकी है. इसके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीजों और खरगोन के एक मरीज में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें-MP COVID-19 Update: इंदौर में कोरोना के 12 नये मरीज़ मिले, MP में कुल 98 मरीजMP के स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला हटाए गए, फैज़ अहमद को प्रभार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 11:22 AM IST