देश में ये जगहें बनी हुई है हॉटस्पॉट
देश के कई ऐसे शहर हैं जो कोरोना (Corona) संक्रमण का हॉटस्पॉट बने हुए हैं. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने भी इन जगहों पर अपना पूरा ध्यान लगाया हुआ है.
दिल्ली का निज़ामुद्दीन
दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मुस्लिम संस्था तबलीग़ी जमात का हेडक्वॉर्टर हैं जहां 2 हजार से ज्यादा लोग मरकज में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से आये थे. इनमें से कई लोगों में कोरोना संदिग्ध थे. ये पूरा मामला उस समय सुर्खियों में जब तेलंगाना सरकार ने माना है कि उनके यहां जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है उनमें से 6 लोग दिल्ली के निज़ामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने इस इलाक़े की घेराबंदी कर दी है. पुलिस का कहना है कि लोग बड़ी तादाद में बिना किसी अनुमति के यहाँ पर इकट्ठा हुए थे.
गुजरात का अहमदाबादअगर गुजरात की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से आए हैं. यहां अब तक दो दर्जन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसे हॉटस्पॉट घोषित करते हुए स्थानीय प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर के तीन किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यहां स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें : तबलीगी जमात पर सख्त सीएम योगी, बोले- जो बदसलूकी करे, दर्ज करो FIR
केरल का कासरगोड
कासरगोड जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, इस जिले को अब हाई एलर्ट पर रखा गया है. यहां अब तक करीब 100 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है. कासरगोड जिला वैसे तो पर्यटन के लिए जाना जाता है ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कर्नाटक के मंगौलर से सटे इसी जिले में कोरोना के इतने मामले क्यों सामने आ रहे हैं जबकि आस-पास स्थिति इतनी भयावह नहीं है. केरल के पतनमथिट्टा इलाके में पॉजिटिव मामले तो अभी कम हैं, लेकिन यहां 7,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है.
राजस्थान का भीलवाड़ा
राजस्थान में कोरोना से सर्वाधिक रूप से भीलवाड़ा जिला प्रभावित है. यहां कोरोना के कुल 26 पॉजिटिव मरीज हैं. भीलवाड़ा शहर में पिछले 13 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. अब जिला प्रशासन वहां आगामी 3 अप्रेल से 10 दिन के लिए ‘महा-कर्फ्यू’ लगाने जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके.हालांकि अब जयपुर में केस ज्यादा बढ़ गए है. यहां पर अभी तक 42 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना मरीज का खाली किया बेड नवजात बच्चे और मां को किया अलॉट, दोनों पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 3:10 PM IST