पेट्रोल-डीजल की कीमत
आज (2 April 2020) को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी आई है.
>> दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 62.29 रुपये खर्च करने होंगे.
>> कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 72.29 रुपये है. वहीं डीजल का भाव 64.62 रुपये प्रति लीटर पर है.
>> मुम्बई में पेट्रोल का भाव 75.30 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर पर है.>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का भाव 65.71 रुपये प्रति लीटर पर है.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गए हैं Income Tax से जुड़े ये 5 नियम, आप पर होगा ये असर
पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स ऐसे जानें
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
सरकार ने पेट्रोल-डीजल एक्साइज़ ड्यूटी ओर रोड सेस बढ़ाया
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी (Special Excise Duty) और रोड सेस (Road Cess) बढ़ाने का ऐलान किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 22.98 रुपये की एक्साइज ड्यूटी लग रही है. इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल पर एक्साइज 18.83 रुपए प्रति लीटर की दर से वसूली जा रही है.
ये भी पढ़ें: क्या आपको लोन की EMI पर छूट मिलेगी, यहां जानिए कैसे और क्या करना होगा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 8:25 AM IST