महाराष्ट्र में 335 लोग कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक दिन 7 लोगों की मौत हो गई, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 14 पर पहुंच गया.
5 CISF जवान भी कोरोना पॉजिटिव
सीआईएसएफ के 5 जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना से संक्रमित मिला था. रेलवे पुलिस के इस कॉन्स्टेबल को 30 मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
कोरोना से लड़ने की कर रहा तैयारीपुणे में एक स्टार्ट-अप, एनओसीसीए रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं. ये लोग कम लागत वाले वेंटिलेटर बना रहे हैं. NOCCA रोबोटिक्स के संस्थापकों निखिल कुरेल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य पोर्टेबल वेंटिलेटर का निर्माण करना है.”
Maharashtra: Engineers at NOCCA Robotics Pvt. Ltd., a start-up in Pune are developing low-cost ventilators in an attempt to fight #coronavirus pandemic. Nikhil Kurele, one of the founders of NOCCA Robotics says, “Our objective is to build a portable ventilator.” pic.twitter.com/LHdRmkLbrq
— ANI (@ANI) April 2, 2020
उद्धव सरकार ने उठाया बड़ा कदम
महाराष्ट्र में कोरोना वारयस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में उद्धव सरकार एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति में सरकारी प्रतिनिधियों, अफसरों और कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी. पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक और विधान पार्षद प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती होगी.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना के 18 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 320 पर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 8:40 AM IST