बच्ची का संदेश हो रहा वायरल.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren rijiju) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की एक बच्ची की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
बच्ची ने हाथ में पकड़े कागज पर लिखा है, ‘मेरे पिता पुलिसकर्मी हैं. वह आप लोगों की मदद करने के लिए मुझसे दूर हैं. क्या आप लोग घरों में रहकर उनकी मदद करेंगे?’
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस फोटो शेयर करके लिखा, अरुणाचल प्रदेश के एक पुलिसकर्मी की प्यारी सी बच्ची ने भावनात्मक और शक्तिशाली संदेश दिया है. आइए हम लोग देश के सभी पुलिसकर्मियों और इस समय लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे सभी अन्य लोगों के काम की सराहना करें.’
A sweet little girl, daughter of a Policeman in Arunachal Pradesh with an emotional yet powerful message. Let’s appreciate all the Police Personnel and all those who are continously working in the field for the safety of everyone. #IndiaFightsCornona pic.twitter.com/LiD6L79hWl
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 31, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1834 मामले हो गये हैं जबकि संक्रमण के मरीजों की मौत का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश मे स्थापित 21,486 हजार राहत शिविरों में 6.75 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर शरण लिये हुए हैं.
मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को बताया कि इन शिविरों और अन्य स्थानों पर 25 लाख से अधिक लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. ये लोग बंद के कारण फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: हदें पार कर रहे तबलीगी जमात के कोरोना संदिग्ध, सेंटर में डॉक्टरों पर थूक रहे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 12:00 AM IST