लखनऊ में पकड़े गए विदेशी नागरिक तब्लीगी जमात में हुए थे शामिल. (फाइल फोटो)
28 फरवरी से 13 मार्च तक ये विदेशी नागरिक नई दिल्ली में ही थे और तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे.
लखनऊ पुलिस ने 23 विदेशी नागरिकों को कैसरबाग की मरकज़ी मस्जिद, काकोरी की जामा मस्जिद और मड़ियाव की रकबा मस्जिद में छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि विदेशी नागरिकों की सूचना पुलिस-प्रशासन को न देना, लॉकडाउन का उल्लंघन करने, और टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने की धाराओं में पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने सभी 23 विदेशी नागरिकों और इनको मस्जिदों में ठहराने वालों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया काकोरी, कैसरबाग और मड़ियाव कोतवाली में इन विदेशी नागरिकों को छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बताते चलें कि कल कैसरबाग की मरकज मस्जिद में चार कजाकिस्तान और दो किर्गिस्तान के नागरिक पाए गए थे. मड़ियांव की मकबा मस्जिद में 7 बांग्लादेशी नागरिक थे जिनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. वहीं काकोरी की जामा मस्जिद में 10 बांग्लादेशी नागरिक मिले थे. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि फिलहाल सभी विदेशी नागरिक क्वारेंटाइन में रखे गए हैं. पुलिस इन विदेशी नागरिकों को इनके देश डिपोर्ट करने के लिए दूतावास से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने इनके वीजा कैंसिल करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात में देश-विदेश के डेढ़ हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद इनमें से कई लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. इसके बाद कई लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़ें –
तबलीगी जमात के लोगों ने किया क्वारंटाइन सेंटर स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 12:45 AM IST