हवाई फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी अरुण सिंह को गिरफ्तार कर उसकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है.
आरोपी अरुण सिंह (Arun Singh) लखनऊ (Lucknow) के रमाडा होटल (Ramada Hotel) से पैदल ही अपनी ससुराल बाराबंकी (Barabanki) के लिए निकला था.
इंस्पेक्टर विभूति खंड श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला अरुण सिंह रमाडा होटल में सिक्योरिटी गार्ड है. उन्होंने बताया कि बुरी तरह से नशे में धुत अरुण सिंह रमाडा होटल से पैदल ही अपनी ससुराल बाराबंकी के लिए चल पड़ा था. एक बाइक वाले से लिफ़्ट लेकर अरुण 1090 चौराहे तक पहुंचा.
साइकिल से उतारने पर आरोपी हुआ नाराज
लोक भवन में तैनात होमगार्ड संत कुमार अवस्थी से साइकिल पर लिफ़्ट लेकर चिनहट के लिए निकल पड़ा. इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के अनुसार, शाम 5 बजे विभूति खंड थाना क्षेत्र में मधुरिमा स्वीट हाउस के पास साइकिल चलाने वाले संत अवस्थी ने अरुण सिंह की बकबक से तंग आकर उसे साइकिल से उतार दिया. इस पर गुस्से में अरुण सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग शुरू कर दी.पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
अरुण ने रिवॉल्वर में मौजूद 6 गोलियों फायर कर दीं. फायरिंग की आवाज सुनते ही पास के पिकेट पर मौजूद पुलिस के सिपाही दौड़कर मौके पर पहुंच गए. पुलिसकर्मियों को देख अरुण मौके से भागने लगा. अरुण का पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, आरोपी अरुण बुरी तरह से नशे में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 1, 2020, 8:44 PM IST