इंदौर में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज की संख्या को लेकर कलेक्टर ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है ।।पॉजिटिव मरीज का सामने आना शहर के लिए एक सकारात्मक संदेश है ।।क्योंकि इससे हम यह पकड़ पा रहे हैं कि आखिर यह बीमारी कम्युनिटी लेवल पर कहां-कहां स्प्रेड हुई है।। और उनसे जुड़े लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं ।।आज भी हमने 200 सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजे हैं ।।आने वाले वक्त में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ेगी।। इसके लिए हमें मेंटली प्रिपेयर रहना चाहिए।। इंदौर नगर निगम को खाना और अन्य जरूरी सामान के वितरण की अहम जिम्मेदारी सौंपी है ।।कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर के रानीपुरा चंदन नगर खजराना हाथीपाला आजाद नगर जैसे इलाके संवेदनशील हैं।। इन्हें पूरी तरह सील किया गया है ।।साथ ही अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों की और मांग की गई है ।।जो शाम तक हमें मिलने की उम्मीद है।। शहर में इन फोर्स को इसलिए लगाया था कि आप लोग सुरक्षित रह सकें।। क्योंकि कोरोना वायरस तेजी से संक्रमित होता है।। इससे डरने की जरूरत नहीं है ,लेकिन एहतियात बरतने की बहुत आवश्यकता है ।। कोरोना से संक्रमित लोग ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन जरूरी यह है कि इंदौर में कोरोना का सही पता लगा जा सके और उनके संपर्क में आने वालों की सही जांच और तभी इसकी चैन ब्रेक हो पाएगी ।।वही कलेक्टर इंदौर ने लोगों से अपील की है कि जो कोई चाहे इंदौर के लिए दान देना तो इसके लिए वह अलग से व्यवस्था करने जा रहे हैं ।।ताकि यहां मेडिकल किट और अन्य जरूरी साजो सामान सुचारू रखने में मदद मिल सके