
पश्चिम बंगाल में कोरोना से कुल पांच लोगों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से दो और लोगों की मौत के ही साथ कुल मौत के मामले 5 हो गए. यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 पर पहुंच गई.
ममता बनर्जी ने दी 10 लाख रुपये दान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कोरोना वायरस से देश की लड़ाई के लिए 10 लाख रुपये दान किए. ममता बनर्जी ने कहा कि- “मैं विधायक और मुख्यमंत्री और सात बार सांसद होने के बाद भी वेतन नहीं लेती हूं. अपने सीमित संसाधनों से मैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Minister National Relief Fund) में 5 लाख रुपये और राज्य के आपातकालीन राहत कोष में 5 लाख रुपये दान करती हूं.”
राजधानी दिल्ली में 120 पर पहुंचा आंकड़ादेशभर की बात की जाए तो कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 1590 को पार कर चुका है. जबकि मरने वालों की संख्या 47 है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार तक कोरोना पीड़ितों के 23 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राजधानी में यह आंकड़ा 120 पर पहुंच गया.
यदि देश में सबसे ज्यादा मामले की बाद करें तो अभीतक महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. यहां पर संक्रमितों की संख्या 302 हो गई है. यहां पर कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भी हुई है. अब 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल राज्य में अत्यधिक मामले सामने आए. केरल में 241 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें : मरकज़ के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच, अब तक निकाले गए 2100 लोग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 1, 2020, 8:44 AM IST