
महाराष्ट्र में अभी तक . 6,331 नमूनों की जांच की गई है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के दो हॉटस्पॉट की पहचान की गई थी जिसके बाद एहतियातन 406 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई से 59 नए मामले सामने आए हैं. अचानक से इतने मामले इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि बीते चार-पांच दिनों के दौरान मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी और सटीक आंकड़े मंगलवार को संकलित किए गये.
5,780 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा कि मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि जांच करने वाले केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा काफी लोग ठीक भी हो रहे हैं.अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमित पाए गए 82 मरीजों में से 59 सिर्फ मुंबई के हैं, जबकि 13 ठाणे के, पांच पुणे के, तीन अहमदनगर के और दो बुलढाना के हैं. राज्य में 23,913 लोगों को घर में आइसोलेट किया गया है जबकि 1,434 लोगों को केंद्रों में आइसोलेट रखा गया है. 6,331 नमूनों की जांच की गई है और 5,780 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट पर भारत-अमेरिका के बीच हुई बातचीत, दिया सहयोग का आश्वासन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 1, 2020, 8:46 AM IST