कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. (फाइल फोटो)
कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. सरकार ने करीब एक दर्जन आईएएस अधिकारी और आधा दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
भोपाल. कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. सरकार ने एक के बाद एक तबादलों की सूची जारी करते हुए करीब एक दर्जन आईएएस अधिकारी और आधा दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें कुछ सीनियर आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव को प्रशासन अकादमी का डीजी बनाया गया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को हटाकर उन्हें वन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं, अनिरुद्ध मुखर्जी कुटीर उद्योग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. जबकि मसूद अख्तर को अनुसूचित जाति वित्त निगम का प्रमुख सचिव बनाया गया है.इसके अलावा बी चंद्रशेखर को आदिवासी विकास विभाग का आयुक्त बनाया गया है. आईएएस अधिकारी लोकेश जाटव को राज्य शिक्षा केंद्र का आयुक्त बनाया गया है. जबकि अशोक कुमार भार्गव को कमिश्नर रीवा के साथ शहडोल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, तो आईएएस आशीष वशिष्ठ भोपाल के नए अपर कलेक्टर बने हैं.राज्य प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों का हुआ तबादला
राज्य प्रशासनिक सेवा के सुधीर कुमार कोचर को सीएम का उपसचिव नियुक्त किया गया है. जबकि संजय कुमार जैन को नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक बनाया गया है. राजेश श्रीवास्तव को सीएम का अवर सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही भूपेंद्र सिंह परस्ते को बतौर ओएसडी सीएम सचिवालय में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 2 अन्य अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के पूल में रखा गया है.तबादलों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कोरोना आपदा के बीच हुए अधिकारियों के इन तबादलों को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस वक्त तबादलों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि जो बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती थी क्या वह आज कोरोना आपदा के बीच तबादला उद्योग नहीं चला रही है ? ये भी पढ़ें:
गुरुग्राम में फंसे 4 दिव्यांग युवकों ने शिवराज से की अपील-हमें बचा लो…इंदौर में 17 और भोपाल में दो नए पॉजिटिव मामले, MP में कुल 66 संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 10:32 PM IST