कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि लोक स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर शहर के समस्त अस्पतालों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के उपरांत एक निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत उपचार विशेष हेतु अस्पतालों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी रेड, जिसमें कोविड पोजि़टिव मरीज़ रहेंगे, दूसरी येलो जिसमें करोना के संभावित लक्षण पाए जाने वाले पेशेंट रहेंगे जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम ,गले में खराश तथा तीसरी ग्रीन जिसमें अन्य बीमारियों एवं इमरजेंसी हेतु पेशेंट लिए जाएंगे।