
बंगाल में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal’s CM Mamata Banerjee) पिछले कई दिनों से बााजारों में जाकर लोगों को एक-दूसरे से भौतिक दूरी बनाए रखने का तरीका समझा रही हैं.
I don’t take any salary as MLA or as CM & I’ve also foregone my MP Pension despite being a 7-time MP. Out of my limited resources, I am contributing Rs. 5 lakhs to PM’s National Relief Fund&Rs. 5 lakhs to State Emergency Relief Fund: West Bengal CM Mamata Banerjee. #COVID19 pic.twitter.com/zXG8mQFNUv
— ANI (@ANI) March 31, 2020
बता दें कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले कई दिनों से बााजारों में जाकर लोगों को एक-दूसरे से भौतिक दूरी बनाए रखने का तरीका समझा रही हैं. वह बाजार पहुंचती हैं और ईंट-पत्थर का कोई टुकड़ा उठाकर अपने इर्द-गिर्द एक गोला खींच लेती हैं.
लोगों को समझा रही है सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब
बनर्जी एक के बाद एक गोला खींचकर लोगों को समझाती हैं कि कोरोना वायरस के चलते इस तरह एक-दूसरे से भौतिक दूरी बनाकर रखी जा सकती है. ऐसा ही एक दृश्य पोस्ता बाजार में देखने को मिला. कोई उनकी बात का बुरा नहीं मानता और वे चुपचाप गोलों में आकर खड़े हो जाते हैं.
कई लोग एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर खुद ही गोले खींचने लगे और उनमें खड़े होकर आवश्यक सामान खरीदने के लिए धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करने लगे. बनर्जी ने अपने हाथ पर लगी धूल को अपनी सफेद साड़ी से पोंछा और अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए अपनी कार की तरफ बढ़ गईं.
मुख्यमंत्री स्थिति की समीक्षा करने और सम्मेलनों को संबोधित करने के साथ ही पिछले तीन सप्ताह से नियमित तौर पर लोगों को भौतिक दूरी बनाए रखने के तरीके समझाने का काम कर रही हैं.
पश्चिम बंगाल में अब तक कोराना वायरस के 26 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
भारत को अपनाना होगा दक्षिण कोरियाई मॉडल, बनाने होंगे 20,000 कोरोना जांच केंद्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 9:06 PM IST