महाराष्ट्र: नागपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से योगा करवाया.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस (CoronaVirus) के 72 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 59 मामले मुंबई में दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 302 हो गई है.
महाराष्ट्र: नागपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से योगा करवाया। pic.twitter.com/wV7Gd7tDy4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 59 मामले मुंबई में दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 302 हो गई है. राज्य में अभी तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
लॉकडाउन के दौरान देशभर से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे. आज उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से भी ऐसे मामले मसाने आए हैं.
प्रयागराज में लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस सख्त, 24 घंटे में 28 गिरफ्तार
कोरोना के खतरे को रोकने को लेकर देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. प्रयागराज जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए 185 नाकों और चौराहों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है. सिर्फ 30 मार्च को जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज जिला पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों मेंमुकदमे भी दर्ज किए हैं. पुलिस ने 30 मार्च को 6288 वाहनों की जिले में चेकिंग करायी है, जिसमें से बेवजह सड़क पर वाहनों को लेकर निकल रहे लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने 942 वाहनों का चालान किया है और 12 वाहनों को सीज करने की भी कार्रवाई की है.
बिहार में भी कानून तोड़ने वालों पर सख्ती
बिहार पुलिस द्वारा बीते 7 दिनों में इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा पेश किया गया है. इस रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस दौरान कुल 339 एफआईआर दर्ज किए गए, जबकि 195 लोगों को गिरफ्तार किया गया. लॉकडाउन कानून के उल्लंघन में बिहार पुलिस ने गाड़ियों पर भी सख्ती दिखाई है, यही कारण है कि 5388 गाड़ियों को बिहार पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. बीते सात दिनों के राजस्व की बात करें तो इस दौरान बिहार पुलिस को एक करोड़ 5 लाख 60 हजार 50 रुपये की आमदनी हुई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 9:25 PM IST