राज्यपाल और सीएम की जनता से अपील
शिवराज सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में घबराएं नहीं. ज़रूरी चीजों की सप्लाई घर तक करने के इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश (madhya pradesh) और इंदौर में कोरोना संक्रमण (corona virus) के फैलाव के बीच राज्यपाल लालजी टंडन (governor) ने प्रदेश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने इंदौर की जनता से अपील की है. दोनों ने कहा है संकट की इस घड़ी में समझदारी और संयम से काम लें. घबराएं नहीं. अपने घरों में रहें. सीएम शिवराज ने संकेत दिए हैं कि अगर हालात ना सुधरे तो और सख्ती की जा सकती है. टोटल लॉक डाउन आगे बढ़ाया जा सकता है.राज्यपाल का संदेश
राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है. उन्होंने कहा कोराना का विश्वव्यापी संकट है. इससे बचाव का केवल एकमात्र तरीका है सोशल डिस्टेसिंग. इसलिए इसका पालन करें. राज्यपाल ने कोरोना संकट से निपटने के लिए सभी विश्व विद्यालयों के कुलपतियों को युवा शक्ति को लॉ़कडाउन में सहयोग करने दी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा युवा घर पर रहकर रचनात्मक कार्य कर सहयोग दें. वो समाज को भ्रामक जानकारी से दूर रखें. सही जानकारी दें. लॉक डाउन के दौरान घर पर रहकर राष्ट्र की सेवा में सहयोग दें. अफवाह और भ्रामक संदेश फैलने से रोकें.प्रामाणिक संदेश ही आगे बढ़ाएं.इंदौर में 5 की मौतकोरोना के कारण इंदौर में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि उसमें से दो लोग उज्जैन के रहने वाले थे. मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 17 नए पॉजिटिव (Positive) मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इंदौर में संक्रमितों की तादाद 44 तक पहुंच गई है. यहां से 40 सैंपल जांच के लिए भोपाल (Bhopal) भेजे गए थे, उनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.हम जीतेंगे
इंदौर के इन हालात के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील जारी की है. उन्होंने लिखा है कि-मेरी आपसे प्रार्थना है हम सख्ती करेंगे टोटल लॉक डाउन करेंगे. जो लोग पॉजिटिव हैं उनको और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना हारेगा इंदौर जीतेगा. सीएम ने अपनी अपील में लोगों से कहा कि आप लोग अपने घरों में रहें. प्रशासन का सहयोग करें. ये संकट बड़ा है लेकिन हमारा हौंसला उससे भी बड़ा है.मैं माफ़ी मांग रहा हूं…
मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं माफी मांग रहा हूं. लेकिन वक्त की ज़रूरत है कि हम सख़्ती करेंगे. ये सख्ती आपके लिए और इंदौर के लिए होगी. कोई कष्ट हो तो माफ करिए लेकिन कृपया सहयोग कीजिए.
इंदौर दुनिया का अद्भुत शहर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इस भावुक अपील में इंदौर शहर और वहां की जनता की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि अपनी जागरुकता से आपने स्वच्छता में 3 बार देश में अव्वल स्थान बनाया है. आज हमारा प्यारा शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है.आप से अपील है कि कोरोना को हमें हर हालात में हराना है.इसका एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग है. महामारी से बचने के लिए संपर्क की चेन को तोड़ना है. कृपया कर अपने घर में रहें और प्रधानमंत्री मोदी की बताई गई लक्ष्मण रेखा का पालन करें.होम डिलीवरी
शिवराज सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में घबराएं नहीं. ज़रूरी चीजों की सप्लाई घर तक करने के इंतज़ाम किए जा रहे हैं. आप उत्सव प्रेमी हैं लेकिन समय का तकाज़ा है कि आप घरों में रहें. प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. लेकिन ग्वालियर जबलपुर में यह ठीक भी हो रहे हैं. इसलिए डरने की ज़रूरत नहीं है. हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, नगर-निगम सभी मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.ये भी पढ़ें-ईरान-इटली में फंसे MP के 500 लोगों को भोपाल में क्वारेंटाइन करने की तैयारीभोपाल की इस झुग्गी बस्ती के मज़दूर भुखमरी के कगार पर, अभी तक नहीं पहुंची मदद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 1:44 PM IST