
Houseparty ऐप को लेकर यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच काफी ज़्यादा पॉपुलर हुए हाउसपार्टी ऐप को लेकर सोमवार शाम अचानक कई यूज़र्स प्राइवेसी को लेकर इसकी शिकायत करने लगे…
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच TV देखने वालों के लिए अच्छी खबर, फ्री हुए ये 4 पॉपुलर पेड चैनल)
इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि हैकर्स फोन के बाकी ऐप, जैसे इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने पैसे चोरी होने की भी शिकायत की है. ट्विटर पर हैशटैग के साथ ‘deletehouseparty’ ट्रेंड होने लगा और धीरे-धीरे लोगों ने हाउसपार्टी ऐप को डिलीट करना शुरू कर दिया.
Just seen these posts about #houseparty – come to think of it, my bank account was hacked and I had £300 stolen within a couple of days of downloading this app. I’ve deleted my account and am STILL getting notifications. #countdownmovie springs to mind pic.twitter.com/1vLZvEa5oQ
— Ellie Taylor (@elltaylor_) March 30, 2020
All my playlists from 6-7 years ago and even my premium subscription are gone when i subsequently tried to get my Spotify account back after it was automatically logged out lol thanks @houseparty #HouseParty #Housepartyhacked pic.twitter.com/0uZZhhfAUW
— Aqil (@aqqqqil) March 31, 2020
Everybody DELETE #houseparty!! It’s hacked into my snapchat and messaged numerous lasses asking to get their tits out and show where they piss from. It is not me.
— Louie (@Loui3x) March 30, 2020
इससे इनकार करते हुए houseparty ने सफाई दी और कहा कि ये ऐप पूरी तरह से सिक्योर है, तो यूज़र्स को डेटा चोरी होने का डर नहीं होना चाहिए है. आगे कहा, हाउसपार्टी के सारे अकाउंट सेफ और सिक्योर हैं. और वादा है कि ये ऐप दूसरी वेबसाइट के लिए कभी यूज़र्स का पासवर्ड नहीं चुराएगा.
क्या आपको भी डिलीट करना चाहिए Houseparty?
माना जा रहा है कि हाउसपार्टी ने जो सफाई दी है वह मुमकिन है, और ‘delete houseparty’ फ्रॉड पेमेंट कैंपेन हो. ऐप का कहना है कि इस तरह के कैंपेन को अंजाम देने वाले को बेनकाब करने पर उसे 1 मिलियन बाउंटी का इनाम दिया जाएगा.
साथ ही ये संभव नहीं है कि ऐप में पॉपुलर बैटल गेम फोर्टनाइट क्रिएटर एपिक गेम्स की पेरेंट कंपनी हाउसपार्टी में प्राइवेसी की दिक्कत हो. अगर प्राइवेसी में कोई गड़बड़ी होती तो कंपनी उसे फिक्स करने की बात ज़रूर कहती. हाउसपार्टी की प्राइवेसी के मुताबिक ये ऐप सिर्फ ऐप के अंदर दिए गए यूज़र के डेटा को कलेक्ट करती है. इसमें यूज़र का कॉन्टैक्ट, फोन नंबर और कॉन्टेस्ट से जुड़ी जानकारी रहती है. साथ ही इसमें IP एड्रेस के ज़रिए ऑटोमैटिक डेटा भी शामिल है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 2:24 PM IST