
जरूरी सामानों की नहीं होगी कमी
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी से निपटने में मदद के लिए अन्य देशों से मेडिकल और जरूरी सामानों की खरीद और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के विभागों को निर्धारित प्रक्रियाओं में विशेष छूट दी है.
वित्त मंत्रालय ने 27 मार्च को एक अधिसूचना में कहा, नेशनल हेल्थ इमरजेंसी होने के चलते मेडिकल उपकरण और जरूरी सामानों की खरीद में देरी से नागरिकों के जीवन को नुकसान होगा. इसलिए यह आवश्यक आपूर्ति सबसे तेजी से सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका! कोरोना वायरस के कारण सालाना अप्रैजल की तारीख बढ़ी
बता दें कि देश में आज लॉकडाउन का सातवां दिन है. अब तक देश भर में कोरोना वायरस के 1310 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1177 एक्टिव केस हैं यानी उनका इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस के फैलने के चलते दुनियाभर में चुनिंदा आइटम्स की कमी हो गई है. भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से मेडिकल इक्विपमेंट्स कम पड़ गए हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते जरूरी सामानों की सप्लाई होने में दिक्कत आ रही है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 3:10 PM IST