
टिकटॉक पर इसके 45 लाख फॉलोअर्स हैं.
कुत्ते के मालिक ने अपने साथ किए इस खास डांस को टिकटॉक पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं, 40 हजार लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं.
कुत्ते के मालिक ने अपने साथ किए इस खास डांस को टिकटॉक पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं, 40 हजार लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. देखें वीडियो…
@mochapomTiny dancer ##dogs ##pets ##pomeranian♬ Oh nanana – harshapatel123
खेलता है कई तरह के गेम्स
ये कुत्ता सिर्फ डांस में ही एक्सपर्ट नहीं है बल्कि कई तरह के गेम्स भी खेलता है. टिकटॉक पर इस कुत्ते के कई तरह के गेम्स खेलते हुए वीडियो पोस्टेड हैं. देखें VIDEO
@mochapomWatch her watch my moves ##pomeranian ##dogs♬ Supalonely (feat. Gus Dapperton) – BENEE
@mochapomHere we go ↖️ ⬇️ ↗️ ##pomeranian ##dogs♬ Vibe – Cookiee Kawaii
टिकटॉक पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक इस कुत्ते का नाम Mocha है. ये Pomeranian नस्ल का कुत्ता है. खास बात ये है कि सोशल मीडिया इस कुत्ते की दीवानी है. कुत्ते के प्रति लोगों के प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर इसके 45 लाख फॉलोअर्स हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 9:02 AM IST