
इंदौर के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में इस मरीज ने दम तोड़ा है. (सांकेतिक फोटो)
इसके साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. इनमें से दो मरीजों की मौत इंदौर और बाकी के दो की मौत उज्जैन में हुई है. इंदौर में अब तक 27 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
बता दें कि सोमवार को इंदौर से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 7 नए मामले सामने आए थे. जबकि उज्जैन से भी एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर थी. इसके साथ ही, सूबे में इस संक्रमण की जद में आए लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गई थी. इनमें से दो लोगों की मौत की पहले ही पुष्टि की जा चुकी थी.
इंदौर के 7 औ उज्जैन का एक शख्स संक्रमित
तब शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन ज्योति बिंदल ने बताया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों में इंदौर के 7 मरीज और पड़ोस के उज्जैन का एक मरीज शामिल है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस संक्रमित किसी मरीज की मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया था कि वह पूरा रिकॉर्ड जांचने के बाद ही इस बारे में कोई टिप्पणी कर सकेंगी.इंदौर में सबसे अधिक 27 लोग हुए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि अब तक मिली रिपोर्टों के मुताबिक सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 27, जबलपुर के आठ, उज्जैन के पांच, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
बिहार पर फिर से इंसेफेलाइटिस का खतरा, मुजफ्फरपुर में एक बच्चे की मौत
Lockdown में ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं सुपर 30 फेम आनन्द कुमार
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 4:28 PM IST