कारोना वायरस की रोकथाम को देखते हुए इंदौर शहर में सोमवार से पूर्ण रूप से लोक डाउन रखा गया। ऐसे में जिस क्षेत्रों में कोरोना के पाॅजिटीव पाए गए है, वहां विशेष एहतियात बरतते हुए उक्त क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया व चप्पे। जहा चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, किसको भी उक्त क्षेत्रों से आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इंदौर आईजी द्वारा लगातार संवेदनशील क्षेत्रों का निरिक्षण किया जा रहा है। सोमवार को भी आईजी विवेक शर्मा खजराना क्षेत्र पहंुचे और क्षेत्र की स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
खजराना क्षेत्र में मौजूद डाॅक्टरों ने आईजी विवेक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व मीडियाकर्मियों की थर्मल स्क्रीन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही क्षेत्र सहित वहां खड़े वाहनों को सेनेटाइज किया